वाराणसी में दिनदहाड़े गोली मारकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख की लूट, इलाके में दहशत
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूडीह इलाके में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 2 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। गोली उसके पैर में लगी है।
भदोही जिले के औराई निवासी योगेश फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वह मंगलवार को कानूडीह इलाके में समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर रहा था। उसके पास पैसे भी थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और योगेश को गोली मारकर पैसे लूट लिए। बदमाश 1 लाख 2 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाश रिंगरोड की तरफ भागे।
दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों के अनुसार तीन राउंड गोली चली। सूचना के बाद शिवपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।