सामने आया फाइनल वोटिंग परसेंट, शहर की सरकार बनाने में वाराणसी नगर निगम के वोटरों ने नहीं दिखाया उत्साह, गंगापुर में 78.54 फीसदी पड़े वोट

वाराणसी। जिले के दो नगर निकायों 'वाराणसी नगर निगम' और 'गंगापुर नगर पंचायत' में गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का कार्य हुआ। इसके बाद ईवीएम और बैलेट बॉक्स को पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में सील करके जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं वोटिंग परसेंट की बात करें तो इस बार पिछली बार से भी कम मतदान हुआ है।
वाराणसी नगर निगम के लिए महज 40.42 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि नगर पंचायत गंगापुर के लिए 78.54 फीसदी मत डाले गये हैं। पूरे जिले के वोटिंग परसेंट की बात करें तो ये आंकड़ा भी 40.58 रहा है जोकि पिछली बार 59.06 प्रतिशत से काफी कम रहा है। वाराणसी जिले में कुल 1335 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें नगर निगम वाराणसी में 1325 और नगर पंचायत गंगापुर में 10 मतदान केंद्र बनाये गये थे। वाराणसी नगर निगम में 16,07,905 मतदाताओं में से 6,49,915 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं गंगापुर नगर पंचायत के 6728 वोटर्स में से 5284 मतदाताओं ने वोट डाला है।
सुहाने मौसम के बावजूद लोगों ने शहर की सरकार चुनने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वहीं कई लोगों का आरोप है कि वोटर लिस्ट में भी इसबार बड़े पैमाने पर त्रुटियां थीं, जिसके चलते मतदान के प्रतिशत पर असर पड़ा है। आरोप है कि 30% से ज़्यादा मतदाता के नाम नहीं अपडेट थे। इसमें भी बड़े पैमाने पर लोगों के नाम सरनेम ही अशुद्ध तो कुछ के ज़ेंडर ही चेंज कर दिये गये थे। इसके अलावा कई स्थानों पर फर्जी वोटिंग की शिकायत पर हंगामा भी हुआ, जिसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समय रहते शांत कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।