वाराणसी के कंपनी गार्डन पार्क में गंदगी और बदबू, मछलियों की मौत, मार्निंग वॉक करने वालों को दिक्कत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लगातार हो रही बारिश से वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतेंदु हरिश्चंद्र उद्यान कंपनी गार्डन पार्क में गंदगी और बदबू का आलम व्याप्त हो गया है। तालाब में भी गंदगी है। इससे मछलियां मरने लगी हैं। यह पार्क स्थानीय लोगों के लिए टहलने और सुबह-शाम की सैर के लिए लोकप्रिय स्थान है, लेकिन बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों की गंदगी पार्क के तालाब में जमा हो रही है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो गई है।

नले

पार्क के तालाब में जमा गंदगी के कारण बड़ी संख्या में मछलियां प्रभावित हुई हैं, जिनमें से कई मर चुकी हैं। मरी हुई मछलियों के कारण तालाब से तेज बदबू फैल रही है, जिससे टहलने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार आर्य ने बताया, "हम लोग प्रतिदिन यहां टहलने आते हैं, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से तालाब की गंदगी के कारण मछलियां मर रही हैं। इससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है और बदबू के कारण यहां खड़ा होना मुश्किल हो गया है। पहले यहां काफी भीड़ हुआ करती थी, लेकिन अब लोग यहां आने से कतरा रहे हैं।" स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी गार्डन पार्क में जल्द से जल्द साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए ताकि टहलने वालों को परेशानी न हो और पार्क का पर्यावरण स्वच्छ रहे।

Share this story