वाराणसी के वृद्धा आश्रम में खुलेगा फिल्म थियेटर और शॉपिंग सेंटर, आश्रम के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर स्थित अपना घर आश्रम में फिल्म थियेटर और शॉपिंग सेंटर खोला जाएगा। 19 नवंबर को थियेटर और शापिंग सेंटर का उद्घाटन होगा। थियेटर के लिए पूरा सेटअप तैयार हो गया है। आश्रम के सदस्यों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह पहल की गई है।  


आश्रम की बिल्डिंग के एक हॉल में थियेटर बनाया जाएगा। यहां एक साथ 85 से 100 लोग फिल्म देख सकेंगे। वहीं, शॉपिंग सेंटर में कपड़े के साथ ही खाद्य सामग्री मिलेगी। वर्तमान में यहां 450 लोग रहते हैं। इसमें कुछ लोग वृद्ध हैं तो कुछ लोगों की मानसिक हालत ठीक नहीं है। आश्रम के संचालक डॉ. निरंजन ने बताया कि आश्रम के सदस्य बाहर नहीं जा सकते हैं। इसलिए उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फिल्म थियेटर में सदस्यों के मनोबल बढ़ाने के साथ धर्म और समाज से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी। 

नकली करेंसी के करेंगे शापिंग 
शॉपिंग सेंटर में कपड़े के साथ ही शृंगार और खाद्य सामग्री मिलेगी। सदस्यों को हफ्ते में उनके व्यवहार और बेहतर कार्यों के आधार पर प्रत्येक सदस्यों को नकली करेंसी दी जाएगी। इस करेंसी को लेकर सदस्य शॉपिंग सेंटर जाएंगे और खरीदारी कर सकेंगे। इससे जहां सदस्यों का व्यवहार सुधरेगा, वहीं वह मनपसंद शॉपिंग कर पाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story