रथयात्रा के एक मकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड
वाराणसी। रथयात्रा स्थित भगवान दास नगर कॉलोनी के एक मकान में गुरुवार की शाम अचानक से आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं।
आग लगने के कारण फ़िलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। दमकल के कर्मचारी आग की घटना पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर लगी है। घटना को लेकर शॉट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
सीएफओ आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए आग पर काबू पाने के लिए दमकल के कर्मचारी जुट गये। बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर टीन शेड में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। उसी में आग लगी हुई थी, उस पर काबू पा लिया गया था। प्रथम दृष्टया आग बुझाने का काम किया गया है। घटना की शुकवार को जांच होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।