मलदहिया स्थित प्लास्टिक सीट की एजेंसी में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मची अफरा - तफरी
Updated: May 16, 2023, 12:00 IST

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया पर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब प्लास्टिक सीट की एजेंसी में आग लग गई। आग इतना भीषण था कि दुकान में रखा माल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। दरसल सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोलने पहुंचा तो धुंआ निकलता दिखा। जब पूरी दुकान खुली तो आग की लपटे दुकान में फैल चुकी थी। आनन - फानन में दुकान में मौजूद फायर सर्विस उपकरण से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। वही कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम भी आग को काबू करने में जुट गई।

आग की सूचना से पूरे क्षेत्र में अफरा -तफरी का माहौल हो गया। दुकानदार की माने तो आग की वजह से दुकान में रखे करीब 50 हजार का माल जलकर खाक हो गया। वही आग के कारणों को लेकर शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।