रिंग रोड पर दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर, मौके पर NDRF टीम ने रेस्क्यू कर बचाई ड्राइवर की जान
Updated: May 3, 2023, 13:42 IST

वाराणसी। चांदमारी क्षेत्र स्थित रिंगरोड पर बुधवार को दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। आमने- सामने से हुई ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनो ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ट्रक के ड्राइवर बुरी तरह घायल होकर ट्रक में फंस गए। चांदमारी क्षेत्र में अपने सुबह की पीटी के तहत जा रहे एनडीआरएफ के जवानों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो सभी ने उप कमांडेंट के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए दौड़ लगा दी।

उप कमाडेंट प्रेम कुमार पासवान के नेतृत्व में रिंग रोड घटना स्थल पर पहुंची । घटना स्थल पर जवानों ने देखा कि ट्रक का सामने का ढांचा बुरी तरह से टूट गया था और ट्रक का ड्राइवर स्टेरिंग और फ्रंट बॉडी से दबा हुआ था। एनडीआरएफ की टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और जल्दी ही उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया। वही घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची स्थानीय शिवपुर थानें की पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।