बड़ागांव के पुआरी खुर्द की महिला गैंगस्टर रेखा शिवपुर में गिरफ्तार

वाराणसी । शिवपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की आरोपिता रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। वह बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी खुर्द के सतीश कुमार की पत्नी है।
शिवपुर पुलिस ने गिरोह के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने के मामले में रेखा देवी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धारा 3 (1) के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेखा को पुआरी खुर्द के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला गैंगेस्टर का चालान कर दिया।
उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, एसआई गौरव पाण्डेय, विभा यादव, हेड कांस्टेबल अनूप रावत, राघवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्या, दिवाकर कुमार, सब्बीर अंसारी, महिला कांस्टेबल रोहिणी राना, पिंकी गोंड रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।