शिवपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला गैंगस्टर

वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने मंगलवार को महिला गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला गैंगस्टर सविता भारती उर्फ सरिता है और वह चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी है।
पुलिस ने पिछले साथ इस महिला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस का कहना है कि महिला का संगठित गिरोह हैं और यह कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रही है। पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि सविता सेंट्रल जेल रोड पर मौजूद है।
इसके बाद महिला कांस्टेबलों के साथ पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वैद्यनाथ सिंह, एसआई अरुण प्रताप सिंह, मनोज सिंह रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।