शिवपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला गैंगस्टर
May 10, 2023, 20:18 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने मंगलवार को महिला गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला गैंगस्टर सविता भारती उर्फ सरिता है और वह चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी है।
पुलिस ने पिछले साथ इस महिला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस का कहना है कि महिला का संगठित गिरोह हैं और यह कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रही है। पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि सविता सेंट्रल जेल रोड पर मौजूद है।
इसके बाद महिला कांस्टेबलों के साथ पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वैद्यनाथ सिंह, एसआई अरुण प्रताप सिंह, मनोज सिंह रहे।

