इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, फिर कोर्ट मैरिज कर मंदिर में रचाई शादी

वाराणसी। इंस्टाग्राम पर युवती का अपरिचित युवक से हुई दोस्ती हुई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि जाति और उम्र की बंदिशें दरकिनार कर जौनपुर की दुमदुमा निवासिनी 26 वर्षीय ओबीसी समाज की युवती घरवालों के बिना रजामंदी के चूहरपुर (पहाड़ियां) निवासी 20 वर्षीय प्रेमी के साथ मंगलवार को न्यायालय में अर्जी में जमा की और चिरईगांव पुलिस चौकी में शादी रचाई।
युवक के पक्ष से परिजन शादी में खुशी-खुशी शामिल हुए और संतुष्ट दिखे। वहीं युवती के पक्ष से उसके परिवार का कोई नहीं दिखा। युवती का कहना है कि युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद प्रेम हुआ। युवक एक निजी कम्पनी में नौकरी करता है। उसके बाद हम दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ गई तो मैं भी उसी एजेंसी में नौकरी करने लगी।
इसके बाद हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कोर्ट मैरिज के बाद चिरईगांव चौकी परिसर में स्थित मंदिर में विवाह रचा लिया। वहीं युवक भी शादी को लेकर काफी खुश दिखा। इस बाबत चौकी प्रभारी चिरईगांव मनोज तिवारी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और उचित निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।