क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर फादर थॉमस ने काशीवासियों से की अपील, कह दी बड़ी बात

christmas 2023
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर शहर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसाई धर्म का प्रमुख त्योहार क्रिसमस अत्यंत धूम-धाम से सोमवार को मनाया जाएगा। इस दौरान चर्चों में काफी भीड़भाड़ होने वाली है। 

इसी बीच वाराणसी धर्म प्रांत के शिक्षा सचिव, फादर थॉमस (बिशप हाउस, वाराणसी) ने अपील की है कि क्रिसमस और नए साल पर आतिशबाजी और डी० जे० का बिल्कुल इस्तेमाल न करें। फादर थॉमस ने कहा कि यह खुशी का त्यौहार है। 

थॉमस ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्रभु की उपस्थिति में बने रहने के लिए, एक अच्छा व्यक्ति बनने के लिए और सहयोग की भावना से समाज के लिए कुछ करने के लिए हम तत्पर हो जायें और इसके लिए पर्यावरण को संभाल करके क्रिसमस का त्योहार मनाएं। यह त्योहार भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story