एनडीआरएफ जवानों की तत्परता से बची पिता-पुत्री की जान, गंगा आरती देखने गए थे दशाश्वमेध घाट

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 11वीं एनडीआरएफ के सतर्क और साहसी बचावकर्मियों ने एक पिता और उनकी बेटी की जान बचा ली।
आशी मिश्रा अपने पिता नवीन मिश्रा के साथ काशी दर्शन के बाद गंगा आरती में शामिल होने के लिए नाव से दशाश्वमेध घाट पर पहुंच रही थीं। घाट पर चढ़ते समय अचानक फिसलकर आशी गहरे जल में गिर गईं और डूबने लगीं। बेटी को बचाने के प्रयास में उनके पिता भी नदी में कूद गए, लेकिन वे भी तेज बहाव में फंस गए और डूबने लगे।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर तैनात एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने बिना समय गंवाए तत्परता से नदी में छलांग लगा दी और कुछ ही क्षणों में दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस साहसी और त्वरित कार्रवाई के लिए घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने एनडीआरएफ टीम की खुलकर सराहना की। उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ की टीमें निरंतर गंगा घाटों की निगरानी कर रही हैं।