किसानों का वीडीए घेराव कार्यक्रम स्थगित, 20 मार्च को वैधानिक प्रक्रिया के लिए होगी बैठक

वाराणसी। विकास प्राधिकरण सचिव सुनील वर्मा के कार्यालय में गुरूवार को किसान संघर्ष समिति के संरक्षक विनय शंकर राय, अधिवक्ता नित्यानंद राय व शैलेंद्र राय सहित किसान प्रतिनिधियों की वार्ता हुई।
वार्ता में सहमति बनी की 20 मार्च को प्रशासन,अधिवक्ता विकास प्राधिकरण सचिव और किसान प्रतिनिधियों की वैधानिक प्रक्रिया अपनाने के लिए बैठक होगी। इसमें दोनों पक्ष अपना-अपना साक्ष्य देंगे। इसके साथ ही 20 वर्ष से लम्बित मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के वैधानिक पहलुओं पर वार्ता करेंगे। इस सहमति के बाद 17 मार्च को किसानों का विकास प्राधिकरण कार्यालय घेराव कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय हुआ।
संघर्ष समिति के संरक्षक ने किसानों से शान्ति बनाने के साथ अपनी मातृभूमि व पुश्तैनी जमीन का वैधानिक तरीके से निस्तारण कराने के लिए मुस्तैद रहने की अपील की है। अधिवक्ता नित्यानंद राय ने कहा कि हम किसानों के पक्ष को वैधानिक तरीके से रखने के उपलब्ध है। वैधानिक प्रक्रिया अपनाने के लिए विकास प्राधिकरण सचिव सुनील वर्मा ने भरोसा दिलाया है कि 20 मार्च को हम पूरे साक्ष्य के साथ बैठेंगे। कानून जो सही होगा उसी पर बात आगे बढेगी। बैठक मे विनय शंकर राय, नित्यानंद राय, शैलेंद्र राय, मेवा पटेल, प्रेम शाह, छेदी पटेल, अमलेश पटेल, हृदय नरायण उपाध्याय आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।