काशी द्वार के विरोध में धरने पर बैठे किसानों ने प्रशासन को चेताया, कहा - अनसुने रवैये से किसान करेंगे उग्र आंदोलन
गुरुवार को धरने में पहुंची पूर्व विधायक ऊदल की पुत्री रमा ऊदल ने कहा कि पिंडरा एक उपजाऊ भूमि वाला क्षेत्र है। यहाँ नगदी फसलों के साथ बहु फसली खेती होती है और सबके जीविकोपार्जन का साधन है। सरकार को इस पर नए सिरे से बात करने की जरूरत है। वहीं अनवरत दिन रात चलने वाले धरना प्रदर्शन में किसान आंदोलन को लेकर एकजुट दिखे।
इस दौरान अशोक पटेल, रामजी सिंह, जवाहरलाल दुबे, शिव बहादुर सिंह, प्यारेलाल, राजकुमार पटेल, अनूप पटेल, राजनाथ, दूधनाथ, सियाराम, गिरधारी, अनिल, संतोष, सत्यनारायण, बच्चेलाल, शिवशंकर, आशीष समेत अनेक किसान रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।