किसानों को बैंक या एटीएम जाने की ज़रूरत नहीं, घर बैठे डाकिया के माध्यम से मिलेगी किसान सम्मान निधि की राशि, जानिए प्रोसेस

kisan samman nidhi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की थी। पीएम ने एक क्लिक से देशभर के सवा 9 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की थी। वाराणसी के किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि पाने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है। अब वह घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से यह सम्मान निधि की राशि प्राप्त कर सकते हैं। 

वाराणसी मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजीव कुमार ने बताया कि देश के किसी भी बैंक में स्थित मोबाईल और आधार लिंक्ड खाते से घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रुपए तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए डाक विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लगेगा।     

krishna kumar yadav

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में 6,000 रुपए की राशि दी जाती है। लाभार्थी किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

इस सम्बन्ध में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को लाभार्थी किसान घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से निकाल सकते हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रुपए तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story