पीएम मोदी के मंच से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले – किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, भाजपा सरकार ने किसानों के लिए कई कार्य किये...

Shivraj singh chauhan
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरी बार काशी की धरती से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पहली बार मोदी जी काशी आये, तो मौसम भी बदल रहा है। इतने बहुमत से तीसरि बार पीएम बनना, अपने आप में इतिहास है। कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान आत्मा है। भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि किसान ही भगवान है। किसानों की सेवा भगवान की पूजा है। इसी भाव से लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के कल्याण के काम में लगी है। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों और खेती के प्रति हमारी सरकार की कृतिबद्धता है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद अगर उन्होंने कोई फाइल साईन की, तो वह फाइल किसान सम्मान निधि को किसान के खाते में डालने की फाइल साईन की। आज पहला कार्यक्रम हो रहा है, तो वह किसानों के बीच ही हो रहा है। कहा कि आज प्रधानमंत्री जी सिंगल क्लिक से लगभग सवा 9 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए डालेंगे। अब तक लगभग 3 लाख 24 हजार रुपए किसानों के खाते में डाल दिए गये हैं। 

Shivraj singh chauhan

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी का किसानों की आय को दोगुनी करने का जो रोड मैप है, उत्पादन बढ़ाना है। सिंचाई की योजनाओं के माध्यम से, नई तकनीकी का प्रयोग करके, कैसे इसका उत्पादन बढ़े, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। दूसरा प्रयास उत्पादन की लागत घटाना है। कहा कि अरबों रुपए की सब्सिडी जब सरकार देती है, तब किसानों को सस्ता खाद मिलता है। दुनिया में खाद के दाम आसमान पर हैं, लेकिन भारत में पीएम मोदी के प्रयासों से किसानों को सस्ता खाद उपलब्ध होता है। कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अद्भुत योजना ने छोटे किसानों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त किया है। छोटे किसान, सम्मान निधि के पैसे से खाद और बीज की व्यवस्था करते हैं।  

Shivraj singh chauhan

कहा कि किसानों को फसलों के दाम बेहतर मिले, इसके लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी जो लागत आती है, उस पर कम से कम 50 प्रतिशत लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाता है। इसके लिए पीएम मोदी ने प्रयास किया। पहले की सरकारें केवल बातें करती थी, प्राकृतिक आपदा में अगर फसल को नुकसान पहुंच जाए, तो भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है। कृषि के वृद्धिकरण का उन्होंने हम सबको निर्देश दिया और उस काम में लगे हैं। फूलो, फलों, सब्जियों की खेती, कृषि के साथ मधुमक्खी पालन, पशु पालन जिससे किसानों की आय दोगुनी हो, इसके लिए भाजपा सरकार संकल्पित है। 

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि हम किसानों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे। हम दिन और रात परिश्रम करेंगे। कहा कि आज कई करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। जिन बहनों को किसानों के सहयोग में ट्रेनिंग दी गई है, ऐसी 34 हजार कृषि सखियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। आगे और भी बहनों को ट्रेनिंग देंगे। किसानों के लाभ के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेंगे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story