मेहंदीगंज में पहुंचने लगे किसान व भाजपा नेता, बसों से लाये जा रहे अन्नदाता, कुछ देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है तैयारी
वाराणसी। किसान सम्मेलन कार्यक्रम के मद्देनजर मेहंदीगंज में भाजपा नेताओं व किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है। भाजपा ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 50 हजार किसानों को आमंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। बसों से किसानों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का क्रम जारी है। सीएम योगी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।
प्रचंड गर्मी में किसानों व उनके परिवार के को पीएम के कार्यक्रम में बुलाना भाजपा के लिए एक चुनौती बनी थी, लेकिन मंगलवार को अचानक से हुए मौसम में परिवर्तन ने आगंतुकों को राहत दे दी है। कुछ ही देर में पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र से देश के किसानों को 17वीं किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करेंगे।
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुएयहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं। पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर निगहबानी की है। संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग गेट बनाये गये हैं। किसानों के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हुए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।