अद्भुत ! गणपति बप्पा का अनोखा भक्त, 25 सेकंड में आंख पर पट्टी बांधकर तैयार करता है विघ्नहर्ता की पेंटिंग, काशी के विजय बना चुके हैं दो रिकॉर्ड

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी ऐसे पौराणिक और आध्यात्मिक रही है। ऐसे में बाबा का एक से बढ़कर एक भक्त काशी में मौजूद है। काशी जैसे सबसे पुराने शहर में ऐसे ही सात वार और नौ त्यौहार यूं ही नहीं नहीं मनाया जाता है। 

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में उनके पुत्र गजानंद (प्रथम पूज्य) का सबसे अनोखा भक्त है। ये भक्त महज 25 सेकेंड में बंद आंखों से बप्पा की पेंटिंग को तैयार करता है। खास बात यह है कि विजय हर बार यह गणपति बप्पा के अलग-अलग स्वरूप को कागज के पन्नों पर बनाते है। विजय ने अब तक गणपति बप्पा की एक दो नहीं बल्कि लाखों पेंटिंग तैयार कर चुके है। इन पेंटिंग को समय समय पर विजय एक्सबिशन भी लगाते है।

Varanasi

वाराणसी के अस्सी इलाके के रहने वाले विजय बचपन से ही गणपति बप्पा के भक्त है।उनकी भक्ति में ही लीन होकर विजय आंख पर पट्टी बांधकर कैंसवास पर झटपट उनकी पेंटिंग उकेरते है। पेंटिंग बनाने से पहले वो भगवान गणपति का ध्यान करते है और फिर ॐ गणपते नमः मंत्र का जाप करते हुए वो बप्पा की पेंटिंग को तैयार करते है।

विजय ने अब तक गणपति बप्पा के आशीर्वाद से दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा एक अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुकें है।विजय ने बताया कि वो अब अब तीसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी में जुटें हुए हैं।

Varanasi

विजय की इस अद्भुत कलाकारी को जो भो देखता है वो इसे देखकर दंग रह जाता है।विजय ने बताया कि पहले तो वें खुली आंखों से बप्पा की पेंटिंग को बनाते थे लेकिन उनके भतीजे ने कुछ साल पहले उनकी आंखों पर पट्टी बांधा और फिर उनसे गणपति बप्पा की पेंटिंग बनाने को कहा जिससे बाद विजय ने इसकी प्रैक्टिस शुरू की और अब वो 25 से 30 सेकेंड के बीच बंद आंखों से गणपति बप्पा की पेंटिंग को बनाते है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story