आटो से जौनपुर के चौकिया धाम दर्शन को जा रहा था परिवार, रोडवेज की टक्कर से किशोर की मौत, 7 घायल 

accident

वाराणसी। फूलपुर थाना से 100 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह 6 बजे कुत्ते को बचाने के प्रयास में रोडवेज ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में आटो पलट गई। उसमें सवार एक बालक की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल एक ही परिवार से है और सभी जौनपुर के चौकिया धाम दर्शन के लिए जा रहे थे।

बताते हैं कि पिंडरा के मछली गांव रोह निवासिनी रेखा देवी अपने परिवार के साथ जौनपुर स्थित शीतला माता के दर्शन पूजन करने आटो से जा रही थी। फूलपुर में जौनपुर के तरफ से रोडवेज बस आ रही थी। अचानक उसके सामने कुत्ता आ गया। चालक कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाएं से दाये की ओर चला गया। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही आटो को रोडवेज ने टक्कर मार दी। 

दुर्घटना में 16 वर्षीय सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आटो चालक विकास (18), मृतक सत्यम की मां रेखा (42), भाई पवन (10), भांजी मृष्टि (3), सृष्टि (5), सोनम (24), प्रिया (19) गंभीर रूप से घायलों हो गईं।  रेखा का दाहिना जहां हाथ फ्रैक्चर हो गया वहीं पवन मृष्टि व ऑटो चालक के सिर में चोटें आयी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत सत्यम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल में परिजनों की चीख पुकार से कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी तीन बहनें है। मृतक टेंट का काम करता था। पड़ोसियों ने बताया कि कल रात 10 बजे मंगारी में टेंट का काम करके लौटा था। उसके पिता का निधन हो चुका है। पिता की मौत के बाद इस छोटी सी उम्र में परिवार का भरण-पोषण करता था। घर में विधवा मां मजदूरी कर बच्चां का पालन पोषण करती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story