परिजनों ने बीएचयू नर्सिंग स्टाफ का शव लेने से किया इनकार, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, जांच शुरू 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर खेम सिंह सैनी की मौत के बाद उनके परिजन देर रात राजस्थान से वाराणसी पहुंचे। परिजनों ने मोर्चरी हाउस पहुंचकर खेम सिंह के शव को लेने से मना कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। खेम सिंह सैनी के पिता ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की। 

पांच सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, तीन दिन में देगी रिपोर्ट
बीएचयू अस्पताल के एमएस डॉ. कैलाश कुमार गुप्ता ने नर्सिंग अफसर की मौत के मामले में 48 घंटे बाद पांच सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के अनुसार जांच कमेटी तीन दिनो के भीतर सभी पहलुओं की जांच करेगी और इसकी रिपोर्ट देगी। नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि जो आदेश जारी किया गया है, उसमें भी खेम सिंह सैनी के नाम के आगे कहीं नर्सिंग अफसर नहीं लिखा है, बस इंप्लाई आईडी लिखा है। पांच सदस्यीय जांच कमेटी में मेडिसिन विभाग के प्रो. नीलेश कुमार को चेयरमैन बनाया गया है। इसके साथ ही इमरजेंसी में तैनात सीएमओ डॉ.एसके गौतम, अस्पताल की उपकुलसचिव डॉ. रश्मि रंजन, डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट भूपेंद्र सिंह सेखावत को सदस्य और अस्पताल में सीनियर असिस्टेंट राजनाथ को सदस्य सचिव बनाया गया है। 

vns

लाचार परिजन मांग 48 घंटे से मांग रहे न्याय 
आंखों में आंसू भरे एक पिता और मां बीएचयू इमरजेंसी के बाहर अपने बेटे के मौत की सच्चाई और अस्पताल प्रशासन के लापरवाही को लेकर रो-रोकर अपनी बात करने लगे तो वहां बैठे हर एक स्टाफ की आंख में आंसू आ गया। खेम सिंह सैनी की पत्नी रेशमा ने भी इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि उनके पति की मौत के बारे में उन्हें कहीं से भी कोई जानकारी नहीं दी गई। 

vns

निदेशक ने हड़ताल खत्म करने का किया आह्वान 
आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो.एसएन संखवार ने नर्सिंग अफसर की मौत और हड़ताल के बारे में कहा कि खेम सिंह सैनी का जाना दुखद हैं। इस मामले में डयूटी लगाने में लापरवाही का आरोप लगाया जाना गलत है। एम्स, एएमयू सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों की तरह ही यहां भी डयूटी लगाई जा रही है। नर्सिंग अफसर की मांगों पर बीएचयू के नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। सभी को हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आना चाहिए।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story