सड़क दुर्घटना में मारे गए पुलिसकर्मी के परिवार को मिला 75 लाख का बीमा चेक, पुलिस कमिश्नर बोले – दुःख की घड़ी में बनेगा सहारा
मुख्य आरक्षी सुजीत कुमार झा का निधन एक सड़क दुर्घटना में हुआ था, जब उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और उनके परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, "हमारे पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी सेवा के दौरान किसी भी अनहोनी की स्थिति में हम उनके परिवार की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।"
कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा यूपी पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दी जाने वाली दुर्घटना बीमा राशि पर भी चर्चा की गई, जो अब बढ़कर 2.30 करोड़ रुपये हो गई है। पुलिस कमिश्नर ने इसे पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए एक बड़ी राहत बताते हुए कहा कि यह बीमा पैकेज पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए दुख की घड़ी में सहारा बनेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।