छत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों का हंगामा, शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन, एक घंटे तक सड़क जाम
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय नगर अपार्टमेंट में सोमवार को रेनू नाम की एक महिला की छत से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। इसके बाद महिला के चोरी करने की चर्चा तेज थी। क्षेत्र में चर्चा थी कि महिला जिसके यहां काम कर रही थी, उसके यहां चोरी कर रही थी।
ऐसे में महिला के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मंगलवार को चौकाघाट पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर एडीसीपी काशी जोन नीतू, एसीपी चेतगंज फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा।
परिजनों ने महिला की मौत मामले में हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने चोरी की बात से साफ़ इंकार किया है। बताया कि महिला आर्थिक रूप से कमजोर थी। वह उक्त घर में काम करने जाती थी। वह छत पर क्यों गई, उसे कौन ले गया, इसकी जाँच हो। एडीसीपी नीतू ने महिला के मौत की जांच का परिजनों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम मामले की पूरी जांच करेंगे।
मृतक महिला के परिजनों के प्रदर्शन के दौरान चौकाघाट क्षेत्र में सड़क पर जाम लगा रहा। घंटों के बाद पुलिस ने मशक्कत से काबू पाया। इस दौरान काफी गहमागहमी का भी माहौल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।