छत से गिरकर महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों का हंगामा, शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन, एक घंटे तक सड़क जाम

Varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय नगर अपार्टमेंट में सोमवार को रेनू नाम की एक महिला की छत से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। इसके बाद महिला के चोरी करने की चर्चा तेज थी। क्षेत्र में चर्चा थी कि महिला जिसके यहां काम कर रही थी, उसके यहां चोरी कर रही थी। 

Varanasi crime

ऐसे में महिला के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मंगलवार को चौकाघाट पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर एडीसीपी काशी जोन नीतू, एसीपी चेतगंज फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। 

Varanasi crime

परिजनों ने महिला की मौत मामले में हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने चोरी की बात से साफ़ इंकार किया है। बताया कि महिला आर्थिक रूप से कमजोर थी। वह उक्त घर में काम करने जाती थी। वह छत पर क्यों गई, उसे कौन ले गया, इसकी जाँच हो। एडीसीपी नीतू ने महिला के मौत की जांच का परिजनों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम मामले की पूरी जांच करेंगे। 

Varanasi crime

मृतक महिला के परिजनों के प्रदर्शन के दौरान चौकाघाट क्षेत्र में सड़क पर जाम लगा रहा। घंटों के बाद पुलिस ने मशक्कत से काबू पाया। इस दौरान काफी गहमागहमी का भी माहौल रहा। 

Varanasi crime

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story