शिवपुर में सोता रह गया परिवार और चोर ले उड़े दस लाख के गहने

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी । शिवपुर थाना क्षेत्र के सरसवां गांव में रविवार की रात मनोज सिंह के परिवार के लोग घर में सोते रहे और चोर आलमारी के ताले तोड़कर करीब दस लाख रूपये के नकदी और आभूषण चुरा ले गये। सोमवार की सुबह परिवारवालों की जब नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई। इस मामले में मनोज सिंह की पत्नी कल्पना सिंह ने थाने में तहरीर दी है। 

कल्पना सिंह ने बताया कि रात हम सभी मकान के निचले पर के कमरों को बंद कर छत ऊपरी मंजिल पर सोने चले गये थे। नीचे मेरे देवर अमित सिंह पत्नी व बच्चे के साथ सो रहे थे। सुबह परिवार के लोगों की नींद खुली तो कमरे और आलमारी का ताला टूटा था। बेड पर गहनों के खाली डिब्बे बिखरे थे। नकदी व आभूषण गायब थे।

चोरी गये गहनों व नकदी को मिलाकर चोर दस लाख की चोरी कर ले गये हैं। परिवारवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और जांच की औपचारिकता पूरी कर लौट गई। कल्पना सिंह के अनुसार चोर दो सोने की चेन, चार जोड़ा कंगन, छह अंगूठियां, मंगलसूत्र, करधनी, बिछिया, पायल समेत अन्य गहने आदि ले गये हैं। मामले की जांच कर रही है।

Share this story