लोहता में सोता रह गया परिवार और चोर ले उड़े पांच लाख के नकदी, गहने
May 21, 2023, 14:01 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में शनिवार की रात परिवारवाले सोते रह गये और चोर घर में घुसकर करीब नकदी समेत पांच लाख के गहने ले उड़े।

बताया जाता है कि गांव के क्षेमेंद्र नाथ शर्मा एक कमरे मे सो रहे थे। दूसरे कमरे में उनकी पत्नी सविता सिंह और उनकी बहू सो रही थी। चार तीसरे कमरे मे चोर घुसे। आलमारी पर ही चाभी रखी मिली।
चोर आलमारी को खोलकर एक बैग में रखे छह हजार नगद, चार सोने की अंगूठी, एक चेन, एक मंगलसूत्र, और एक मटरमाला, तीन कान की बाली ले गये। सुबह परिवारवालों की नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा और आलमारी खुली थी। सामान अस्त-व्यस्त थे। पीड़ित ने बताया की चोरी लगभग पांच लाख की हुई है।

