कुलपति के नाम से भेजे जा रहे फेक मैसेज, बीएचयू प्रशासन ने किया आगाह
वाराणसी। बीएचयू प्रशासन ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को फर्जी संदेशों को लेकर सतर्क किया है। विश्वविद्यालय के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात नंबरों से रेक्टर एवं कुलपति (प्रभारी) प्रो. संजय कुमार के नाम और उनकी तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए भ्रामक संदेश भेजे जा रहे हैं। प्रशासन ने आशंका जताई है कि यह साइबर ठगी या धोखाधड़ी का प्रयास हो सकता है।

बीएचयू प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी संदेश से सतर्क रहें, जिनमें किसी वरिष्ठ अधिकारी के नाम या चित्र का उपयोग हो रहा हो, विशेषकर जब वे अज्ञात नंबरों से भेजे जा रहे हों। ऐसे नंबरों को तत्काल रिपोर्ट कर ब्लॉक करें, और यदि संदेश किसी जान-पहचान वाले के नाम से हो, तो सीधे संपर्क कर उसकी पुष्टि करें।
बीएचयू प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबरों या संदिग्ध संपर्कों से आए किसी भी अनुरोध पर कोई भी भुगतान या धन स्थानांतरण न करें।

