दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं का 17 मोबाइल व सामान लेकर फरार हुआ फर्जी गाइड, हैरान-परेशान तीर्थयात्रियों ने पुलिस से की शिकायत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में सैलानियों की संख्या बढ़ने के साथ ही फर्जी गाइड भी सक्रिय हो गए हैं, जो सैलानियों को रोजाना चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। फर्जी गाइड दक्षिण भारतीय सैलानियों का 17 मोबाइल लेकर फरार हो गया। हैरान-परेशान तीर्थ यात्रियों ने विश्वनाथ मंदिर पुलिस प्रशासन से शिकायत की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ताकि शातिर का पता लगाया जा सके। 

बाबा काशी विश्वनाथ और माता विशालाक्षी मन्दिर में अधिकार न होते हुए भी दर्शन कराने के नाम पर उक्त अवैध गाइड ने तमिलनाडु से आए करीब 40 लोगों के ग्रुप से डील तय की। विशालाक्षी मन्दिर में दर्शन करने के बाद ग्रुप बाबा के दर्शन करने के लिए लाहौरी टोला के रास्ते कॉरिडोर में पहुंचा। वहां उस अवैध गाइड ने पहले तो चिकनी-चुपड़ी बातें करके यात्रियों को अपने विश्वास में लिया, फिर चप्पल वहीं खुलवाकर मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को बजाय लॉकर में रखवाने के अपने गमछे में यह कहकर रखवा लिया कि वह यहीं रहकर उनका इंतज़ार कर रहा है,तब तक वे दर्शन करके आएं। 

अवैध गाइड के भोलेपन और चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसकर यात्रियों ने उस पर विश्वास करके अपनी डिजिटल घड़ी, 17 एंड्रॉइड मोबाइल और अन्य सामान उसके हवाले करके मन्दिर की ओर चले गए। इधर, उनके जाने के दस मिनट बाद अवैध गाइड उनके मोबाइल लेकर फरार हो गया। करीब डेढ़ घण्टे बाद यात्रियों का दल जब वापस उस स्थान पर पहुंचा, तो वहां उनके चप्पल तो मिले लेकिन गाइड नहीं मिला। यह सोचकर कि गाइड कुछ खानेपीने इधर-उधर कहीं गया होगा,उन्होनें उसका दो घण्टे इंतज़ार किया। इस बीच उनमें से एक - दो यात्रियों ने स्थानीय लोगों से मोबाइल लेकर अवैध गाइड को दिए मोबाइलों पर फोन मिलाना शुरू किया, मगर हर बार, हर एक नंबर बन्द मिला। हर मानकर यात्रियों ने ज्ञानवापी कंट्रोल रूम जाकर इसकी शिकायत की। 


शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के साथ ही फर्जी गाइड की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें काला कपड़ा पहने और ग्रे टोपी लगाए हाथ में गमछे की पोटली लेकर जाते अवैध गाइड दिखा तो यात्रियों ने उसे पहचान लिया। पुलिस ने दशाश्वमेध और चौक थाने की पुलिस को उक्त सीसीटीवी फुटेज भेजकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही यात्रियों के नंबर को भी सर्विलांस पर डालकर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story