वाराणसी में फर्जी बिजली कनेक्शन का मामला, जांच शुरू, कई अधिकारियों पर लटकी तलवार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के असवालपुर गांव में फर्जी तरीके से बिजली कनेक्शन दिए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस प्रकरण में बिजली विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

यह प्रकरण शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तब सामने आया, जब गांव की रहने वाली दुर्गावती देवी ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पास पहले से ही एक वैध बिजली कनेक्शन था, लेकिन जब विद्युत विभाग की टीम मीटर लगाने आई, तो बिना उन्हें जानकारी दिए कागजों में एक और फर्जी कनेक्शन दर्ज कर दिया गया। दुर्गावती देवी उसी पुराने कनेक्शन का उपयोग करती रहीं और नए फर्जी कनेक्शन के बारे में उन्हें तब जानकारी हुई जब बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल की वसूली के लिए नोटिस भेजा गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने तत्काल संबंधित एसडीओ शुभम जैन को जांच के निर्देश दिए। दुर्गावती देवी ने इससे पहले भी कई बार स्थानीय बिजली अधिकारियों से गुहार लगाई थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तब उन्हें समाधान दिवस का सहारा लेना पड़ा। एसडीओ शुभम जैन ने बताया कि उन्हें संपूर्ण समाधान दिवस में जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, उस पर नियमानुसार जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share this story