पश्चिम बंगाल में छपे नकली नोट यूपी में करते थे सप्लाई, एटीएस ने गिरोह के दो शातिरों को वाराणसी से किया गिरफ्तार

up ats news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी एटीएस की टीम ने बांग्लादेश से यूपी में चल रहे जाली नोटों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। एटीएस ने वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग स्थित सोयेपुर गांव से दो आरोपियों को 97 हजार 500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। एटीएस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

गिरफ़्तार आरोपी दीपक कुमार और चंदन सैनिक यूपी के प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज के रहने वाले हैं। उनके पास से पुलिस को बंगाल आवाजाही का टिकट भी प्राप्त हुआ है। 

दरअसल, यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग पं० बंगाल के भारतीय जाली नोट गिरोह के सम्पर्क में हैं और पश्चिम बंगाल में नकली नोट छपवाकर यूपी के अन्य जिलों में सप्लाई देते हैं। जिसके आधार पर एटीएस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की। 

एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों अभियुक्त दीपक कुमार व चंदन तस्करी के कामों में लिप्त हैं। दीपक कुमार पहले भी गांजा के तस्करी में प्रतापगढ़ में और चंदन सैनिक दो बार गांजा चोरी और वाहन चोरी में जेल जा चुका है। इटी एस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story