‘शहीदों के चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले...’ तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीद अवधेश यादव को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी (पड़ाव)। शहीदों के चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले, वतन पर मिटने वालों का बस एक ही निशां काफी होगा’ यह बोल उस पिता के थे, जिसने अपने जवान बेटे को आतंकी हमले में खो दिया। उस बहादुर औरत के थे, जिसने अपने पति को कम उम्र में ही देश के लिए कुर्बान कर दिया और शहीद की विधवा कहलाने लगी।
मौका था, पुलवामा हमले की 5वीं बरसी का। इस अवसर पर पड़ाव चौराहा स्थित दीनदयाल उपवन से शहीद अवधेश यादव के घर के रास्ते बहादुरपुर पंचायत भवन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। खराब मौसम और सरस्वती पूजा के कारण इस वर्ष के तिरंगा यात्रा में शुरू में संख्या काफी कम रही, लेकिन देखते ही देखते बड़ी संख्या में इस यात्रा में लोग शामिल होते गए।
यात्रा की शुरुआत दीनदयाल उपवन में राष्ट्रगान गाकर हुई। यात्रा के दौरान लोगों का पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखने लायक था। पड़ाव चौराहे से शुरू होकर यह यात्रा शहीद अवधेश यादव के घर से होते हुए बहादुरपुर स्थित खलिहान में संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के समापन से पूर्व सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। सर्वप्रथम शहीद के पिता हरकेश यादव ने अपने पुत्र को श्रद्धांजली अर्पित किया। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से श्रद्धांजली दी।
अवधेश यादव के पिता हरकेश यादव ने बताया कि अवधेश की पत्नी शिल्पी यादव को राजस्व विभाग में नौकरी मिली। जो कि आज वर्तमान में चंदौली के जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत है और अपने बेटे अखिल कुमार जो अब 6 वर्ष का हो चुका है। उसी के साथ उसका भरण पोषण कर रही है। अवधेश के छोटे भाई बृजेश कुमार को सरकारी नौकरी का किया वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। वहीँ और भी कई वादे सरकार व उनके अधिकारियों की ओर से किए गए थे, जिसे पूरा नहीं किया गया।
तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव, रवि चौधरी, सुशील सिंह, धर्मराज पटेल, आशीष यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।