रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं का होगा विस्तार, नाली, रोड, फुटपाथ का होगा निर्माण, शासन को भेजा 101 करोड़ का डीपीआर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को उद्यमियों संग मीटिंग की। इसमें औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा हुई। औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करते हुए नाली, सड़क, फुटपाथ आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर यूपीसीडा की ओर से 101 करोड़ का डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया है। 

vns

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी के नये सब-स्टेशन की स्थापना के लिए 4.16 करोड़ बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है। मुख्य अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदौली ने बताया कि वर्तमान में आरडीएसएस स्कीम के तहत डीपीआर केंद्र सरकार के पास लंबित है, जिसकी स्वीकृति जल्द होने की उम्मीद है। विद्युत विभाग की ओर से सर्वे के उपरांत उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त विद्युत बिल लगाया गया है। मंडलायुक्त ने कमेटी बनाकर इसका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। 

यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अन्तर्गत पटनवॉ से सिंधीताली मार्ग पर सीसी रोड निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 रामनगर में जर्जर सड़क, नाली, सीसी ड्रेन, सड़क अपग्रेडेसन, फूटपाथ, ट्रक पार्किंग, गेट इत्यादि तथा औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 रामनगर में बची हुई आरसीसी नालियां, रोड साइड, फुटपाथ, पार्क डेवलपमेंट, पौधारोपण इत्यादि का काम प्रस्तावित है। अटल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत लगभग 101 करोड़ की डीपीआर शासन को भेजी गई है। 

मंडलायुक्त ने बैठक में अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग चंदौली के नदारद रहने तथा डीपीआर नहीं प्रस्तुत करने हेतु वेतन रोकने को निर्देशित किया। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए चीफ इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग वाराणसी को पत्र प्रेषित करते हुए उनके जरिये इसे कराने को कहा। अग्निशमन, यूपीसीडा तथा आवास विकास विभाग द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में अधिशासी अभियंता द्वारा पाइल टेस्टिंग के कार्यों हेतु चल रहे कार्यों की जानकारी दी। मंडलायुक्त ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मीटिंग में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के विभिन्न उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story