विदेश मंत्री एस० जयशंकर ने वाराणसी में दी मोदी 3.0 की गारंटी, कहा – बनारस का योगदान...

S. Jaishankar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्रीय विदेश मंत्री एस० जयशंकर रविवार को वाराणसी पहुंचे। सनबीम वरुणा में आयोजित कार्यक्रम में मोदी के जीत की गारंटी दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरा देश पिछले दस का रिकॅार्ड देखेगा। मोदी की गारंटी पर विश्वास करेगा साथ ही मोदी 3.0 की सरकार 4 जून को देखेगा। 

S. Jaishankar

एस० जयशंकर ने कहा कि वाराणसी के लिए मुझे मैसेज देने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये खुद पूरे देश को मैसेज दे रहा है कि 4 जून को तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। वो भी प्रचंड बहुमत से बनेगी। हम 400 पार करेंगे और इसमें बनारस का योगदान और लीडरशीप पूरे देश में दिखाई देगा। पिछले दस सालों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर  भारत की जो प्रतिष्ठा बढ़ी है, उसे पब्लिक जानती है कि ये पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। 

S. Jaishankar

विदेश मंत्री ने कहा कि ये देश की जनता के लिए गर्व का विषय है। हमारे बच्चे चाहे यूक्रेन में फंसे हो या फिर दूसरे देशों का दवाब हो या फिर सीमा में कुछ चुनौती हो, आज मोदी सरकार देश की सुरक्षा करती है। मानव कल्याण का भी काम करता है ये पब्लिक जानती है।

S. Jaishankar
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story