काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का एक्सीडेंट, पत्नी समेत 4 लोग घायल
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत लोकपति तिवारी को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी पत्नी, बहू समेत कुल 4 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जिसमें एक मासूम भी शामिल है। इस मामले में महंत की पत्नी सीमा तिवारी ने लक्सा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि इसमें उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर अवस्था में चोट आई है। परिवार के लोग रिक्शा से महमूरगंज स्थित एक अस्पताल में ईलाज के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कार सवार ने धक्का मार दिया। जिससे सभी सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान रिक्शा चालक का रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पूर्व महंत पत्नी ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि प्रथम दृष्टया कार का ड्राईवर नशे में नजर आ रहा था। इससे पहले भी उसने सड़क पर एक बाइक को धक्का मारा था। स्थानीय लोगों ने कार और उसके मालिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी का रामकृष्ण अस्पताल में ईलाज कराया। इसके बाद ट्रामा सेंटर रेफ़र कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।