‘6 माह में कराने वाली परीक्षा 2 माह में ही कराई जा रही’ परीक्षा की तारीखों को लेकर धरने पर बैठे BHU वाणिज्य संकाय के छात्र

bhu commerce department
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित वाणिज्य संकाय [BHU Commerce Department] के सामने छात्रों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दुर्व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने अपने ही विभाग के डीन और अन्य प्रोफेसर पर कोर्स कंप्लीट नहीं होने का आरोप लगाया। 

छात्रों का कहना है कि UGC गाइडलाइन के अनुसार हम लोगों का सेमेस्टर परीक्षा 6 माह में करानी है। परंतु हम लोगों के फैकल्टी के डीन और प्रोफेसर दो माह में सेमेस्टर का परीक्षा ले रहे हैं। कहा कि हम लोग का विश्वविद्यालय में अभी विभिन्न एक्टिविटी चल रही थी। जिसके कारण हम लोगों का कोर्स अभी कंप्लीट नहीं हो पाया है। 

bhu commerce department

छात्रों ने प्रोफेसर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हम छात्रों के ऊपर सेमेस्टर परीक्षा देने का दबाव बनाया जा रहा है। उन लोगों का कहना है कि यदि हम लोग परीक्षा नहीं दिए तो हम लोगों को फेल कर दिया जाएगा। वहीं छात्रों का कहना है कि जब हम लोगों ने इस विषय पर बात किया तो उन्होंने हम लोगों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय [BHU] के कुलपति से अपनी शिकायत दर्ज करने की बात कही गई। 

bhu commerce department

वहीं छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हम लोग कक्षा मे उपस्थित नहीं होते हैं तो हम लोगों का अटेंडेंस सार्ट करके परीक्षा नहीं देने दिया जाता है परंतु हम लोगों के फैकल्टी के प्रोफेसर एक-एक महीने गायब रहते हैं और हम लोगों का कोर्स भी कंप्लीट नहीं होता है, परंतु उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं होती। कहा कि यदिर हम लोगों के ऊपर दबाव बनाकर परीक्षा देने के लिए बाध्य किया गया तो हम सभी छात्र आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। 

धरना प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना है कि हम लोगों से अभी तक कोई भी प्रोफेसर मिलने नहीं पहुंचे हैं जब तक हम लोगों के समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब लोग तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की संकाय में वाणिज्य संख्या [Commerce Department] के छात्र उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story