BHU के स्कूलों में 11वीं में दाखिला के लिए हुई परीक्षा, परीक्षार्थियों की भीड़ से लगा जाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से संबद्ध स्कूलों में 11वीं में प्रवेश के लिए दूसरे दिन गुरुवार को भी जिले के 42 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसके लिए वाराणसी व आसपास के साथ ही दूरदराज से भी छात्र व उनके अभिभावक पहुंचे। परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। जाम छुड़ाने के लिए पुलिस को पसीने बहाने पड़े। 

vns
बीएचयू से संबद्ध सेंट्रल हिंदू स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में कक्षा नौ व 11वीं में प्रवेश के लिए एंट्रेंस इग्जाम चल रहा है। 26 अप्रैल को नौवीं में दाखिले के लिए परीक्षा हुई। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को 11वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। इसमें हजारों की तादाद में परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। 

vns
आज कक्षा ग्यारहवीं के लिए मैथ की परीक्षा आयोजित हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर काफी कठिन था। गणित को हल करने में काफी समय लग गया। बताया कि परीक्षा की तैयारी करके आए थे, इस वजह से हल कर पाए। परीक्षार्थी अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त दिखे। 

a

a

a

s

s

s

s

a

a

a

a

 


 

Share this story