ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा, सपा अधिवक्ता सभा एवं अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एसीपी को सौंपा

Evm
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा, समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा एवं कचहरी के अधिवक्ताओं ने ‘ईवीएम व वीवी पैट हटाओ’ नारे लगाते हुए कचहरी परिसर में गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इससे संबंधित राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे एसीपी कैंट को सौंपा।

remove evm

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को लिखे गये पत्रक में उल्लेखित किया है कि भारत में चुनाव के दौरान मतदान में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम और वीवी पैट मशीनों का प्रयोग तत्काल बंद किया जाए। बैलेट पेपर से स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है। इस दौरान सभी ने कहा कि देश के सभी नेता, मंत्री, अधिकारी, प्रोफेसर, डॉक्टर, अध्यापक, सेना के अधिकारी, न्यायाधीश, वकील, पीएचडी और अन्य डिग्री धारी सभी पढ़े लिखे और शिक्षित मतदाता जानना चाहते हैं कि ईवीएम और वीवी पैट मशीनों की तकनीक क्या है और वह कैसे कार्य करती है? 

वक्ताओं ने कहा कि केवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को छोड़कर देश के सभी शिक्षित नागरिक और मतदाता नहीं जानते हैं कि ईवीएम और वीवी पैट मशीनों की तकनीक क्या है और वह कैसे कार्य करती है? जब शिक्षित नागरिक और मतदाता नहीं जानते तो अनपढ़ नागरिक और मतदाता क्या जानेंगे। कितने अफसोस की बात है कि भारत में मतदान उस प्रक्रिया से कराया जा रहा है, जिसे 99 प्रतिशत से अधिक मतदाता जानते ही नहीं है। बस बार-बार मतदान करते चले आ रहे हैं। क्या मतदान के लिए ऐसी प्रणाली और सरल प्रक्रिया को नहीं अपनाया जाना चाहिए, जिसे हर मतदाता आसानी से समझ सके। वैलेट पेपर से मतदान होने पर ही प्रत्येक भारतीय मतदाता का मताधिकार भी सुरक्षित रहेगा।

remove evm

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे दादा, मनीष सिंह एडवोकेट, राजू यादव एडवोकेट, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, राजातालाब बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष छेदीलाल, अवनीश सिंह मुन्ना, आनंद मौर्य, सुनील यादव एडवोकेट, हरीश नारायण सिंह, ओपी पटेल, अभिषेक मिश्रा, विवेक कुमार, विकास यादव बच्चा, अजय चौधरी, संजय सिंह, नागेंद्र सिंह, राणा यादव, मनोज कुमार, राजकुमार सिंह, सतीश यादव, अंकुर पटेल, आरती यादव, अखिलेश यादव, राम सिंह भारद्वाज, अक्षय कुमार बबलू, जवाहर लाल, हंसराज, राजकपूर, अजय चौधरी, नासीर जमाल, रजत  कुमार, अमन यादव, अखिलेश गुप्ता, जाहिद नासीर, अजहर अली सिद्दीकी, राजवीर सिंह राज, जुनैद अंसारी, अम्मार  याशिर, विनोद यादव, जवाहिर यादव, आदि शामिल थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story