पीएम की सुरक्षा में परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, एसपीजी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

spg
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर एसपीजी ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों रविदास  मंदिर ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक करके संत रविदास जयंती की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में गहन चर्चा विमर्श किया। पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन व जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने सोमवार को एसपीजी टीम के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद लंगर हाल में बैठकर वार्ता किया है। 

इस बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा और प्रधानमंत्री के स्वागत तथा उनसे मिलने वालों लोगों पर भी चर्चा हुई है। संत रविदास जयंती पर दस हजार भाजपा कार्यकर्ता और सेवा बस्ती के लोक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर रविदास कॉरिडोर पार्क के भी भीतर डी घेरा  गहरा के बाद ट्रस्ट के लोग और भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहेंगे।

उसके बाद देश-विदेश से आने वाले रविदास भक्त बैठेंगे। सुरक्षा को लेकर आसपास के मकान पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पूरे मेला क्षेत्र के निगरानी के लिए सीसीटीवी कंट्रोल तीन जगह पर बनाई गई है। प्रधानमंत्री सबसे पहले मंदिर में मत्था टेकने के बाद संत रविदास प्रतिमा का लोकार्पण करने के बाद मंच से सभा को संबोधित करेंगे। मंच मंदिर प्रबंधन की तरफ से बनवाया जा रहा है। संत निरंजन दास प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story