काशी विद्यापीठ में अगले सप्ताह से कॉपियों का मूल्यांकन, पांच जिलों में 227 केंद्रों पर हो रहीं सेमेस्टर परीक्षाएं

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कापियों के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। अगले सप्ताह से मूल्यांकन शुरू हो सकता है। परीक्षा मूल्यांकन के लिए जिलेवार बनाए गए नोडल सेंटर से विश्वविद्यालय में कापियां आने लगी हैं। इस समय विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षाएं भी चल रही हैं। पूर्वांचल में 227 परीक्षा केंद्रों पर सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी समेत पांच जिलों के कॉलेजों में सात जनवरी से परीक्षा चल रही है। सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली जिले में बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 7 जनवरी से चल रही है। इसमें दो लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं। पांच जिलों में बनाए गए 227 केंद्रों पर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे 12 बजे तो पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 20 फरवरी तक दोपहर 1 से 3 बजे तक करवाई जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा चल ही रही है, इस बीच मूल्यांकन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 

परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि जिलेवार बने केंद्रों पर जैसे-जैसे परीक्षा खत्म हो रही है, वैसे-वैसे कॉपियां भी मंगवाई जा रही हैं। अगले सप्ताह से मूल्यांकन की तैयारी है। परीक्षकों की सूची तैयार करने सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही हैं।

Share this story