ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगी MBBS की कक्षाएं, 50 सीटों पर एडमिशन

cvnsdf
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पांडेयपुर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जुलाई माह से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। जुलाई में मेडिकल काउंसिल की टीम कॉलेज का निरीक्षण करेगी, जिसके बाद कक्षाओं की आधिकारिक शुरुआत की तारीख घोषित की जाएगी।

कॉलेज में इस वर्ष 50 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों का चयन राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के माध्यम से किया जाएगा। इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन ने विभागीय तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभिन्न विभागों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं और शिक्षकों की टीम को भी तैयार कर लिया गया है, जिससे कक्षाएं शुरू होने पर छात्रों को किसी तरह की असुविधा न हो।

कॉलेज के सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभास कुमार रॉय ने बताया कि जब तक कॉलेज का स्थायी भवन पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक आईएमएस बीएचयू, जिला अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग से शैक्षणिक व चिकित्सीय सहयोग लिया जाएगा। इस उद्देश्य से संबंधित संस्थानों के साथ पहले ही औपचारिक समझौते किए जा चुके हैं।

Share this story