काशी जोन में कलर क्यूआर कोड के हिसाब से चलेंगे ई-रिक्शा, 10 सिंतबर से लागू होगी नई व्यवस्था

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी जोन में अब ई-रिक्शा कलर क्यूआर कोड के हिसाब से चलेंगे। आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चेतगंज, सिगरा, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, भेलपूपुर, लंका और चितईपुर समेत 11 थाना क्षेत्रों में चलने वाले ई-रिक्शा में लाल, पीले, हरे और नीले रंग के क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस लाइन में 9 सितंबर से पंजीकरण शुरू होगा। 

ई-रिक्शा का पंजीकरण कराने के लिए वाहन चालकों व संचालकों को अपने साथ वाहन के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और फिटनेस के कागजात लेकर आना होगा। ई-रिक्शा के पंजीकरण के बाद क्यूआर कोड वितरित किया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सबकी सहमति से कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें जो भी कमियां होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा। 

रूट के अनुसार क्यूआर कोड 
 

रूट नंबर–1- कलर कोड- लाल
कोतवाली, जैतपुरा, आदमपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे। पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या 5071 है। 

रूट नंबर-2- कलर कोड- पीला
चेतगंज, लक्सा, चौक, दशाश्वमेध और सिगरा थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे। पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या 3362 है। 

रूट नंबर-3- कलर कोड- हरा
भेलूपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे। पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या 2786 है। 

रूट नंबर-4- कलर कोड- नीला 
लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र के पते पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे। पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या 2507 है। 

रामनगर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा नमो घाट और सामने घाट पुल के नीचे तक ही जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story