जहां ई-बसें नहीं जातीं, वहां दौड़ेंगे सिटी ट्रांसपोर्ट के ई-रिक्शा, जल्द तय होगा रूट और किराया 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में जिन स्थानों पर सिटी ट्रांसपोर्ट की ई-बसें नहीं जा पाती हैं, वहां सिटी ट्रांसपोर्ट के ई-रिक्शा दौड़ेंगे। शहर में 100 ई-रिक्शा चलवाने का लक्ष्य रखा गया है। होली बाद विभाग की ओर से रूट और किराया का निर्धारण किया जाएगा। अंधरापुर फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थान पर चार्जिंग स्टेशन और स्टैंड बनाया जाएगा। 

सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। शहर के कई ऐसे इलाके हैं, जहां ई-बसें नहीं जा पाती हैं। दशाश्वमेध, गोदौलिया, चौक, मैदागिन इलाके में ई-बसें नहीं जा पाती हैं। ऐसे में ई-रिक्शा के माध्यम से पर्यटकों को गंतव्य तक पहुंचाने की प्लानिंग की गई है। होली के बाद विभाग की ओर से सिटी ई-रिक्शा का रूट और किराये का निर्धारण किया जाएगा। 

वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो 100 ई-रिक्शा का संचालन शहर में किया जाना है। प्रमुख मंदिर, गंगा घाटों समेत अन्य पर्यटन स्थलों तक यात्रियों को आसानी से पहुंचाने की योजना है।

Share this story