वाराणसी में ई-रिक्शा चालकों ने बार कोड प्रणाली के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं चालक
वाराणसी। यातायात विभाग द्वारा बनाये गये प्रस्तावित मार्ग के खिलाफ काशी के टोटो चालकों का धरना दूसरे दिन भी ज़ारी रहा। प्रशासन ने ई-रिक्शा चालकों के लिए बार कोड बनाने का ऐलान किया है। जिससे शहर को जाम से मुक्ति मिल सके। ऐसे में धरने पर बैठे टोटो चालकों ने प्रशासन के बार कोड का विरोध किया है।
टोटो चालकों का कहना है कि वर्तमान बेरोजगारी के समय में, टोटो चलाना उनके परिवार के लिए रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है। अधिकांश चालक फाइनेंस पर गाड़ियां लेकर चलाते हैं, जिससे उन्हें कर्ज चुकाने का दबाव भी रहता है। ऐसे में नए प्रतिबंधों के कारण उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है, और वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो सकते हैं।
चालकों का आरोप है कि जहां एक ओर शहर में अन्य सभी वाहनों का संचालन जारी है, वहीं उनके लिए दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं। उनका मानना है कि यदि प्रशासन उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर संचालन की अनुमति दे, तो शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी। इसके बावजूद, जिला प्रशासन द्वारा उनके साथ मनमानी और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे वे बेहद आहत हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।