बनारस में 34 जगहों पर बनेंगे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, शासन को भेजा प्रस्ताव, रंग लाया टोटो चालकों का आंदोलन
जिसके बाद नगर निगम ने इस पर सक्रियता दिखाते हुए वाराणसी में 34 जगहों पर चार्जिंग पॉइंट बनाने के प्लान तैयार किया है। इसके लिए जमीन भी देख ली गई है। जिसके बाद स्वीकृति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही 34 स्थानों पर ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइन्ट तैयार किया जायेगा, जिससे नगर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों को चार्जिंग को काफी सुविधा होगी। नगर में अभी दो स्थानों पर चार्जिंग की सुविधा दी जा रही है। इतने बड़े स्तर पर ई-चार्जिंग प्वाइन्ट तैयार करने वाला प्रदेश में पहला नगर निगम वाराणसी होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।