सावन में नो ह्वीकल जोन में वीआईपी वाहनों के प्रवेश पर भी लगे रोक, व्यापारियों ने उठाई मांग

नले
WhatsApp Channel Join Now

- सावन में गोदौलिया-मैदागिन रूट पर नो ह्वीकल जोन लागू करने पर व्यापारियों को आपत्ति
- बोले, अधिकारी व्यापारियों से नहीं लेते हैं कोई राय, प्रशासन का मनमाना रवैया 
- भीड़ नियंत्रित करने में नाकाम प्रशासन नया आदेश लागू कर छिपाना चाहता है नाकामियां 

वाराणसी। सावन में मैदागिन-गोदौलिया रूट को नो ह्वीकल जोन बनाने के फैसले के खिलाफ व्यापारियों में नाराजगी है। व्यापारियों ने प्रशासन के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। साथ ही मांग किया है कि नो ह्वीकल जोन में वीआईपी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया जाए। आरोप लगाया कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम प्रशासन ने अपनी नाकामियां छिपाने के लिए एक माह तक नो ह्वीकल जोन व्यवस्था लागू किया है। इससे व्यापार चौपट हो जाएगा। 

काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के नित नए फरमान से व्यापार दिन-प्रतिदिन चौरहट होता जा रहा है। इसके बाद सुगम दर्शन के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी मनमना रवैया अपनाते हुए व्यापारियों व स्थानीय जनता को परेशान करने पर आमादा है। कहा कि धाम में बाबा का दर्शन करने के लिए उमड़ रही भीड़ को काबू करने में नाकाम प्रशासन एक माह तक नो ह्वीकल जोन बनाकर अपनी नाकामी पर पर्दा डालना चाहती है। 

बनारस वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजन बहल और पंकज सराफ ने कहा कि अधिकारी व्यापारियों से कोई राय नहीं लेते हैं। व्यापारी मनमाने तरीके से फरमान जारी कर देते हैं। पहले की तरह प्रशासन को कोई भी निर्णय व्यापार मंडल के लोगों को विश्वास में लेकर करना चाहिए। एक माह तक नो ह्वीकल जोन से व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story