स्विटजरलैंड के इंजीनियर आएंगे काशी, एक्सपर्ट्स की देखरेख में होगा रोपवे उपकरणों का इंस्टालेशन

rop-way
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोपवे (Varanasi rope-way) निर्माण का काम स्विजरलैंड (Switzerland) की कंपनी बर्थोलेट कर रही है। कंपनी के विशेषज्ञ इंजीनियर की टीम जल्द ही काशी आएगी। उनकी देखरेख में रोपवे के उपकरणों का इंस्टालेशन होगा। रोपवे निर्माण में सुरक्षा व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि आगे चलकर किसी तरह की समस्या सामने न आने पाए। 

रोपवे के निर्माण में यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। काशी में हो रहे देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे (Urben transport ropeway) के उपकरणों के इंस्टालेशन के लिए मई में सभी इंजीनियर वाराणसी पहुंच जाएंगे।


नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के अधिकारियों के मुताबिक रोपवे में लगने वाले सभी छोटे-बड़े उपकरण सीधे स्विट्जरलैंड से इंपोर्ट हो रहे हैं। रोपवे के निर्माण में लगने वाले सभी इलेक्ट्रो मैकेनिकल उपकरण स्विट्जरलैंड से आ रहे हैं। कंपनी के इंजीनियर पूरे रोपवे के निर्माण के दौरान वाराणसी में ही रहेंगे और उनके ही देखरेख में सभी उपकरणों को इंस्टॉल किया जाएगा। 


देश के सबसे बड़े अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे के कैंट स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक कुल पांच स्टेशन होंगे। इसमे कैंट (Cant station) रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ (Kashi vidyapeeth) , रथयात्रा (Rathyatra) , गिरजाघर (Girjaghar) और गोदौलिया (godowlia) चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगा। रोपवे के निर्माण से वाराणसी में जाम की समस्या कम होगी। वहीं लोग बहुत कम समय में गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story