वाराणसी में इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, कारण की जांच में जुटी पुलिस टीम

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मिसिरपुरा में शुक्रवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब इंजीनियरिंग के छात्र की फांसी लगा आत्महत्या की जाने की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार लहरतारा के मिसिरपुर में B.Tec के छात्र अमन कुमार (20 वर्ष) का शव घर के कमरे में पंखे से लटकता मिला। परिजनों ने इसकी सूचना मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को दी। मौके पर पहुंचे मंडुवाडीह थाना क्षेत्र एक लहरतारा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लहरतारा चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक इंजीनियरिंग का छात्र था। शुक्रवार की शाम अपने कमरे में पंखे से फांसी के फंदे से लटकता हुआ उसका शव मिला है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। छात्र ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है। वहीं घटना से अवसाद ग्रस्त परिजन इस पूरे मामले में कुछ भी बताने में असर्मथता जताई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।