पार्षद से मारपीट मामले में प्रवर्तन दल प्रभारी पर कार्रवाई, कार्य से विरत किए गए, वेतन रोका, चार सदस्यीय समिति करेगी जांच

वाराणसी। नगर निगम की प्रवर्तन टीम द्वारा ईश्वरगंगी क्षेत्र में चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुनील यादव से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। पार्षद का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया।
प्रवर्तन दल का नेतृत्व कर रहे आर्मी कैप्टन (सेवानिवृत्त) हेमेन्द्र सिंह पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। इस घटना को नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। महापौर के निर्देश पर एक चार सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है। समिति में उपसभापति नरसिंह दास और वरिष्ठ पार्षद अमरदेव यादव को नामित किया गया है। वहीं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अपर नगर आयुक्त सविता यादव और संगम लाल को जांच समिति में शामिल किया है।
यह समिति दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। घटना की प्राथमिक जांच को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से आर्मी कैप्टन (रि.) हेमेन्द्र सिंह को कार्य से विरत कर दिया है और अग्रिम आदेश तक उनका वेतन भी रोक दिया गया है।