रोहनिया बाजार में अतिक्रमण कराया ध्वस्त, विरोध के मद्देनजर तैनात रही पीएसी, बनेगी सिक्स लेन रोड
वाराणसी। मोहनसराय-लहरतारा सिक्स लेन चौड़ीकरण परियोजना में बाधा बन रहे अतिक्रमण को बुधवार को हटवाया गया। रोहनिया बाजार में दर्जनों लोगों के निर्माण जेसीबी से ध्वस्त कराए गए। लगभग 200 मीटर के दायरे में अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध के मद्देनजर पीएसी के साथ ही पुलिस फोर्स तैनात रही।
प्रशासन ने जोखन पटेल, रामलाल गुप्ता, अशोक सिंह, पील्लू सिंह, बलदेव यादव, राकेश यादव, सुरेंद्र यादव, नागेंद्र पटेल, हनीफ, और इंद्रेश सेठ समेत कई लोगों के मकानों और अन्य संरचनाओं को जेसीबी मशीनों की सहायता से तोड़वाया। पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता अरुणेश अरोड़ा, पवन त्रिपाठी, कृष्णकांत, राघवानंद, संजय नारायण शर्मा और जल निगम के जेई अतुल यादव उपस्थिति में कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया। उनका आरोप था कि प्रशासन बड़े मकानों को छोड़कर छोटे-छोटे घरों को निशाना बना रहा है, जिससे पक्षपात का आभास हो रहा है। प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए स्पष्ट किया कि कार्रवाई सिक्स लेन चौड़ीकरण के लिए जरूरी थी और सभी अवैध निर्माणों को नियमानुसार हटाया जा रहा है। रहे। इस दौरान एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी गंगापुर गणेश दत्त त्रिपाठी, मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेंद्र वर्मा और भदवर चौकी प्रभारी राज दर्पण तिवारी के साथ एक कंपनी पीएसी तैनात रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।