रामनगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार, सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूट में रहा शामिल
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में सराफा कारोबारी और उनके पुत्र को गोली मारकर ज्वेलरी लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश मुकुल शर्मा को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी और हाईवे की ओर भागने लगा। रामनगर इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल होने के बाद वह बाइक समेत गिर पड़ा।
पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक बाइक, पिस्टल और मोबाइल बरामद हुए। जांच में पता चला कि मुकुल चंदौली का निवासी है और उसके खिलाफ बनारस व चंदौली में कई मामले दर्ज हैं। उसने कमच्छा लूटकांड में भी अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
21 दिसंबर की भोर में दीपक सोनी और उनके बेटे आर्यन स्कूटी से वाराणसी कैंट स्टेशन से घर लौट रहे थे। दीपक मुंबई से ऑर्डर की गई ज्वेलरी लेकर लौटे थे। कमच्छा इलाके में कार सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया और ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए।
मुकुल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। मुठभेड़ और गिरफ्तारी की सूचना पर एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत यह सफलता मिली है और गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान की जा रही है। सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी वाराणसी के गुरुधाम कॉलोनी के निवासी हैं और ज्वेलरी का थोक व्यापार करते हैं। उनके साथ हुई वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।