काशी विद्यापीठ के मेस से कर्मचारी लाखों लेकर फरार, प्रशासनिक भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

mgkvp protest
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अब आंदोलनों का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन छात्र किसी न किसी मामले को लेकर आंदोलनरत हो रहे हैं। 

इसी क्रम में शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं प्रशासनिक भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने लगे। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि परिसर में तीन छात्रावास में चलने वाले मेस के संचालक और कर्मचारी छात्र-छात्राओं का शुल्क लेकर फरार हो गए। 

mgkvp protest

जब छात्र छात्राओं की इसकी सूचना मिली तो सैकड़ों की संख्या में प्रशासनिक भवन पहुंचे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र छात्राओं को बताया कि मेष संचालित करने के नाम पर उनसे प्रति छात्र 3 हजार रुपए लिए गए थे। 2 दिन मेस संचालित किए जाने के पश्चात कर्मचारी फरार हो गए। ऐसे में विश्वविद्यालय के तीन मेस से करीब 5 लाख रुपए लेकर मेस संचालक फरार हो गया। 

mgkvp protest

वहीं छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है। छात्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी गलती मानने को तैयार नही है, जबकि छात्रावास के अंदर उनकी सुरक्षा व्यवस्था होती है और गार्ड तैनात रहते है। इसके बावजूद भी दर्जनों मेस के कर्मचारी और संचालक अपने पूरे सामान के साथ फरार हो जाते हैं।

इस मामले में चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि मेस संचालन बंद होने की खबर मिली है। टेंडर से जुड़ा मामला है। शाम से सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त हो जाएंगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story