UP के सरकारी अस्पतालों में लागू होगा BHU का इमरजेंसी माडल, हृदय रोगियों को मिलेगी त्वरित उपचार 

vns

वाराणसी। सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में अब हृदय रोगियों को त्वरित उपचार मिलेगा। आईएमएस बीएचयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से तैयार माडल के तहत रोगियों को तत्काल ईसीजी, ईको आदि जांच की सुविधा मिलेगी। साथ ही मेडिकल कालेज के विशेषज्ञों का भी परामर्श मिलेगा। इससे मरीजों की जान समय रहते बच जाएगी। 

बीएचयू आईएमएस के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने यह माडल तैयार किया है। इसे अब यूपी के सभी सरकार अस्पतालों में लागू करने की तैयारी है। बीएचयू में 26 मई को 19 जिलों के सीएमओ के सामने इस माडल का प्रजेंटेशन दिया जाएगा। उसी दिन प्रदेश के जिलों में इसे लागू करने पर मुहर लग सकती है। 

स्वास्थ्य विभाग की पहल पर इस माडल को लांच किया गया है। इसमें जिला अस्पताल के चिकित्सकों को जरूरत पड़ने पर मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। ईसीजी व थ्रंबोलाइसिस थैरेपी यानी खून के थक्के को खत्म करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। 

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी माडल के तहत जिला और मंडलीय चिकित्सालयों में ईसीजी कार्नर व कोरोनरी केयर यूनिट बनाई जाएगी। यहां हृदय रोगियों को तुरंत इलाज मिलेगा। सबसे पहले मरीज की ईसीजी व इको जांच होगी। इसकी रिपोर्ट एप के माध्यम से मेडिकल कालेज के हृदय रोगि विशेषज्ञों को भेजी जाएगी। इससे मरीजों को हार्ट अटैक की सटीक जानकारी मिल जाएगी और समय रहते उनकी जान बचाई जा सकती है। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story